Adityapur : रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर आदित्यपुर के चौक चौराहे पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रही. शेरे पंजाब, एस टाइप, पान दुकान चौक, खरकई पुल, आशियाना चौक, आरआईटी मोड़ और टोल ब्रिज मोड़ सहित सभी चौक चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती रही. चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई थी. सुरक्षा की निगरानी के लिए जोनल दण्डाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त नियुक्त किए गए थे. वहीं थाना में स्थित नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे से स्थिति पर निगरानी रखी जा रही थी. थाने में आपात स्थिति के लिए डॉक्टर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : राजकीय छऊ कला केंद्र में तीन दिवसीय चैत्र पर्व शुरू
सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने लगाई शिविर
विसर्जन जुलूस में शामिल रामभक्तों के लिए विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के द्वारा शिविर लगाकर चना, गुड़ व शर्बत बांटा गया. शेरे पंजाब चौक पर कई सामाजिक संगठनों ने शिविर लगाए. श्री कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली बीएसएनल द्वारा रोड नंबर 7 में शिविर लगाया गया. न्यू डिस्को क्लब द्वारा रोड नंबर 16 आदित्यपुर 2 में शिविर लगाया गया. वहीं रौनियार वैश्य युवा मंच द्वारा फुटबॉल मैदान के निकट शिविर लगाया गया. उत्कल ब्राह्मण समाज, गोपाल कृष्ण पिंटू और हिंदूवादी संगठनों के द्वारा शेरे पंजाब चौक पर सेवा दी गई. वहीं सरिता कॉम्प्लेक्स व शिव काली मंदिर परिसर में वैश्य समाज ने शिविर लगाई वहीं रोड नंबर 32 में झारखंड लीगल एडवाइजरी एसोसिएशन और आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के द्वारा शिविर लगाया गया, जबकि रोड नंबर 4 में विवेकानंद फाउंडेशन के द्वारा शिविर लगाकर रामभक्तों की सेवा की गई. इन शिविरों में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, भाजपा नेता ललन शुक्ला, भाजपा आरआईटी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर, एस टाइप चौक पर उप मेयर बॉबी सिंह, बबलू सिंह आदि ने रामभक्तों की सेवा की.