Search

आदित्यपुर: सीपीएस में लड़कियों के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता पर संगोष्ठी

Adityapur :   सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस) प्रबंधन ने शनिवार को लड़कियों के लिये स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक विशेष संगोष्ठी सह अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया. बढ़ती उम्र के दौरान होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में जागरूकता के लिये यह संगोष्‍ठी आयोजित की गई थी. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-husband-mother-in-law-father-in-law-and-sister-in-law-sentenced-to-10-years-rigorous-imprisonment-for-dowry-death/">सरायकेला:

दहेज हत्या में पति, सास, ससुर व ननद को 10 साल की सश्रम सजा

डॉ. शबनम धीरा ने छात्राओं को हार्मोनल परिवर्तनों पर जानकारी दी

संगोष्‍ठी में कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शबनम धीरा ने छात्राओं को हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी. प्राचार्य मौसमी कुमार के मार्गदर्शन में संगोष्‍ठी का सफलतापूर्वक संचालन किया गया. छात्राओं ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और फलदायी बताया. इसे भी पढ़ें: गम्हरिया:">https://lagatar.in/gamhariya-yagya-completed-with-full-offering-in-vijay-shiva-temple/">गम्हरिया:

विजय शिव मंदिर में पूर्णाहुति के साथ यज्ञ संपन्न
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp