Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर वरिष्ठ नागरिक संघ इन दिनों वृद्धों और दिव्यांगों के साथ गैर आश्रित लोगों को पेंशन दिलाने का अभियान चला रहा है. जानकारी देते हुए संघ के महासचिव रामचंद्र पासवान ने बताया कि अब भी कई ऐसे 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध हैं जो सरकार की इस योजना से वंचित हैं. जबकि सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे व्यक्ति जो किसी प्रकार का पेंशन नहीं पाते हैं, कई दिव्यांग जो 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग हैं, कई ऐसे वृद्ध जो गैर आश्रित हैं, विधवा महिलाएं हैं जो पेंशन से वंचित हैं. ऐसे लोगों के लिए वरिष्ठ नागरिक संघ इन दिनों अभियान चला रही है. ऐसे योग्य व्यक्ति केवल आधार कार्ड और 2 फोटो के साथ वरिष्ठ नागरिक संघ के वार्ड 17 स्थित कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं, उन्हें संघ पेंशन दिलाने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : बरागाड़िया पंचायत भवन का सोलर जलमीनार खराब
[wpse_comments_template]