Search

आदित्‍यपुर: सुबर्णरेखा कॉलोनी में महिला की सरेशाम हत्या से सनसनी

Adityapur: आदित्यपुर थाना अंतर्गत सुबर्णरेखा परियोजना के न्यू सुबर्णरेखा कॉलोनी के “सी” ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 39 की रहने वाली उषा रानी महतो की आज रात हत्या के बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई है. उषा रानी महतो दो महीने पहले ही कॉलोनी में आई थी. बताया जा रहा है कि उसकी नौकरी अनुकंपा के आधार पर हुई थी. उसके पिता इस विभाग में कर्मचारी थे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-teenager-who-went-to-see-pauri-temple-fair-went-missing/">चक्रधरपुर:

पाउड़ी मंदिर मेला देखने गई किशोरी हुई लापता

मामले की तफ्तीश जारी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/14ajsr14a-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज गुरुवार रात्रि आठ बजे के आसपास पड़ोस से किसी ने चिल्लाकर शोर मचाना शुरू किया तब जाकर लोगों को पता चला कि महिला की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp