- मेघा एमसीए की टॉपर छात्रा हैं
Adityapur (Sanjeev Mehta) : जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आज सिदगोड़ा स्थित नाइक कैंपस परिसर में सम्पन्न होगा. जिसके मुख्य अतिथि झारखंड के राजपाल सह कुलाधिपति सी पी राधाकृष्ण होंगे. इस समारोह की खास बात यह है कि में सरायकेला की बेटी मेघा नागपटनी को राजपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : पंचायतीराज व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेंगे मुखिया
मेघा ने मास्टर्स आँफ कंप्यूटर (MCA) की सत्र 2023 की टॉपर है. मेघा के पिता स्वर्गीय उदय मोहन नागपटनी सिविल कोर्ट सरायकेला में कार्यरत थे. उनकी माता मधु नागपटनी एक कुशल गृहिणी हैं. सरायकेला वासियों को जिले की बेटी मेघा नागपटनी के उपलब्धि पर गर्व है.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...