Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दूसरे दिन भी सर्वर डाउन रहा. जिसके वजह से मंईयां योजना का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पा रहा है. सभी केंद्रों पर लाभुक महिलाएं फॉर्म लेकर पहुंच रही हैं लेकिन वो निराश होकर लौट रही हैं. बता दें कि सरकार ने 3 से 7 अगस्त तक नगर निगम क्षेत्र में 21 जगहों पर शिविर लगाकर लाभुक महिलाओं के फॉर्म को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा था लेकिन जिस तरह से सर्वर दो दिन से ट्रैफिक जाम बता रहा है इससे तो प्रतीत होता है कि एक सप्ताह में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हो पाएगा. सरकार ने लक्ष्य तय किया था कि मंईयां योजना की लाभुक महिलाओं और बहनों को रक्षा बंधन के मौके पर गिफ्ट के रूप में 1-1 हजार रुपये उनके खातों में भेज देंगे. लेकिन जिस तरह से सर्वर का ट्रैफिक जाम है ऐसा प्रतीत होता है कि यह संभव नहीं हो पाएगा. वैसे शिविर में कंप्यूटर ऑपरेटर डटे हुए हैं और वे भरसक प्रयास कर रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाए. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-group-of-65-muslim-pilgrims-leaves-for-ajmer-sharif-fatehpur-sikri-and-agra/">Jamshedpur
: 65 मुस्लिम तीर्थ यात्रियों का दल अजमेर शरीफ, फतेहपुर सिकरी व आगरा के लिए रवाना [wpse_comments_template]

Adityapur : दूसरे दिन भी सर्वर डाउन, मंईयां योजना का फॉर्म जमा करने पहुंचीं महिलाएं निराश
