- इस बार प्रदर्शन स्थल की व्यवस्था नहीं, केवल सड़कों पर जुलूस निकाल नदी में करेंगे शस्त्र ठंडा
- समिति के लोगों ने कहा- सड़कें दुरुस्त करें, पानी और सफाई की व्यवस्था करें, अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाएं
- 17 को अखाड़ा में और 18 को सड़कों पर निकलेगा जुलूस
- 18 को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
- फोटो है
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना में सोमवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें आदित्यपुर थाना क्षेत्र के 10 लाइसेंसी और 3 गैर लाइसेंसी अखाड़ा के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में इस बार रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के लोगों ने जानकारी दी कि इस बार वे लोग प्रदर्शन स्थल की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं. इसलिए फुटबॉल मैदान में किसी भी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें : न्याय उलगुलान रैली के आयोजन से भाजपा नेता हैरान और परेशान : राजद
बैठक में अखाड़ा कमेटी के लोगों ने कई समस्याएं बताई जिसमें सफाई, पानी और वाहन की बातें शामिल रही. आदर्श चुनाव आचार संहिता की वजह से केवल जुलूस निकलेगी लेकिन प्रदर्शन स्थल नहीं होने की वजह से इस बार गम्हरिया के जुलूस केवल जुलूस में ही करतब दिखाएंगे और अखाड़ा में ही शस्त्र ठंडा करेंगे जबकि आदित्यपुर के अखाड़ा खरकई नदी में शस्त्र ठंडा करेंगे. बैठक में गम्हरिया के लाइसेंसी भगवान सिंह ने खुलेआम शराब की बिक्री और सेवन पर रोक की मांग की.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद
17 अप्रैल को अखाड़ों में और 18 अप्रैल को सड़कों पर जुलूस निकलेगा, 18 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान मुख्य मार्ग के स्ट्रीट लाइटों को जेएआरडीसीएल जेनसेट से जलाने की व्यवस्था करेगी. बैठक में सभी अखाड़ों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद
बैठक में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, वरिष्ठ नागरिक संघ के रविंद्र नाथ चौबे, केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के डीसी मुखी, श्रीराम ठाकुर, भगवान सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, रितिका मुखी, सुरेश धरि, समरेंद्र नाथ तिवारी, रमन चौधरी, जगदीश नारायण चौबे, मनोज पासवान, नाजिर हुसैन, मंजूर आलम, शंभू मोदी, झरना मन्ना, मंजू सिंह, संगीता प्रधान, मिसर बंसरियार, अजय सिंह, बैजयंती बारी, गुड़िया सोनी, सविता साव आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, महापर्व का समापन
डीसी ने दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
- चुनाव आयोग के प्रावधानों से कराया अवगत
Adityapur (Sanjeev Mehta) : जिले के दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान के लिए सोमवार को विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन सरायकेला नगर के टाउन हॉल में आयोजित हुआ. जिसमें डीसी रवि शंकर शुक्ला एवं दिव्यांगों के लिए बनाए गए आईकॉन रघुनंदन महतो ने सभी दिव्यांगों मतदान अवश्य करने को कहा. डीसी रवि शंकर शुक्ला ने दिव्यांग मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : न्याय उलगुलान रैली के आयोजन से भाजपा नेता हैरान और परेशान : राजद
मतदान से चार-पांच दिन पूर्व ही उन्हें बैलेट पेपर उपलब्ध कराते हुए मतदान कराया जाएगा. इसके लिए पदाधिकारी की टीम उनके घर पर जाएगी. अगर कोई दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र की इस महापर्व में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं तो उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. डीसी ने कहा है कि मतदान केंद्र में उन्हें लाइन पर लगने की आवश्यकता नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : डीसी ने मौलाना-मौलवियों के साथ की बैठक, रामनवमी पर चर्चा
केंद्र पर पहुंचते ही उनका वोटिंग पहले होगा. दिव्यांगों के लिए बनाए गए आइकॉन रघुनंदन महतो ने सभी दिव्यांग मतदाताओं से कहा है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सुविधाओं का उपयोग करते हुए मतदान अवश्य करें. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्र मे रैंप, शौचालय, व्हीलचेयर, पेयजल की व्यवस्था की गई है. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, महापर्व का समापन
चांडिल : बिजली विभाग की लापरवाही, जनता फांक रही धूल
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल-पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 32 इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण सड़क है. उक्त सड़क जमशेदपुर को बोकारो, पुरुलिया, आसनसोल, धनबाद समेत कई शरों को जोड़ती है. इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है. वर्तमान में उक्त सडुक पर जामडीह से चांडिल गोलचक्कर तक मरम्मत का काम चल रहा है. बताया जाता है कि सड़क मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने मांगी अग्रिम जमानत
चांडिल बस स्टैंड से गोलचक्कर के बीच रेलवे बाईपास सड़क पर मरम्मती कार्य अब भी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के 33 केबीए एचटी लाइन का खंभा रहने के कारण बीच में करीब 50 मीटर सड़क मरम्मती नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण दो पहिए एवं तीन पहिए वाहन चालकों को इस सड़क पर आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है. उक्त स्थान पर सड़क पर धूल उड़ रही है, जिससे यात्रियों परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद
रेलवे लिख चुका है पत्र
रेलवे भूमि से डीपी संरचना कार्टिंग 33 केवी एचटी लाइन के स्थानांतरण करने के लिए 15 मार्च को दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर कार्यालय द्वारा विद्युत सहायक अभियंता चांडिल अवर प्रमंडल को पत्र लिखा है. लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी बिजली खंभा का स्थानांतरण नहीं किया गया है. इस संबंध में डीआरयूसीसी के सदस्य दिवाकर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग का पोल शिफ्ट नहीं होने के कारण बाईपास निर्माण के कार्य में देरी हो रही है. जिसका खामियाजा चांडिल की जनता को भुगतना पड़ रहा है. इससे पहले भी दो सिमल के पेड़ काटने की अनुमति नहीं देने के कारण रेलवे को अपने डिजाइन में बदलाव करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, महापर्व का समापन
वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ने कहा कि भाजपा सरकार के लापरवाही के कारण चांडिल के जनता के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर आवागमन करने वाले लोगों को धूल फांकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार जनता को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणा कर रही है, लेकिन धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. जनता सब जानती है लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र की शक्ति का एहसास करा देगा.
इसे भी पढ़ें : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने मांगी अग्रिम जमानत
चांडिल : पुल के डिवाइडर पर चढ़ा अनियंत्रित ट्रिप ट्रेलर, हताहत नहीं
Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु के समीप एक ट्रिप टेलर अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर पर चढ़ गया. इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रेलर के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रिप टेलर तमाड़ से जमशेदपुर जा रहा था. जमशेदपुर में वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल में वाहन को खड़ा करना था.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी
इस दौरान वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और फोरलेन सड़क पर चिलगु – शहरबेड़ा के बीच बने पुल के बाएं डिवाइडर को टक्करा गया. टक्कर इतना जोरदार था कि जिससे ट्रिप टेलर डिवाइडर पर चढ़ गया. इस दुर्घटना में ट्रेलर का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. चालक गगन भगत ने बताया कि वह तमाड़ से जमशेदपुर जा रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. हालांकि, इस दुर्घटना में चालक को खरोंच तक नहीं आई हैं, वह बिल्कुल सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह-कोडरमा लोस व गांडेय उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत तय- शहजाद
चांडिल : सरहुल महोत्सव में जमकर झूमे प्रकृति प्रेमी आदिवासी
Chandil (Dilip Kumar) : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत गौरडीह गांव में सोमवार को आदिवासी हादी बोंगा सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह 2024 का आयोजन किया गया. मौके पर सुबह गांव के लाया ने जाहेरथान में साल की डाली व फुल से प्रकृति देव का पूजा-अर्चना किया. लाया भोलानाथ सिंह, भूदेव सिंह और जवाहर लाल सिंह ने आराध्यदेव के पूजन कर गांव के लोगों के सुख-समृद्धि, पशु-पक्षियों की वृद्धि, अच्छी फसल और रोग मुक्ति के लिए कामना किया.
इसे भी पढ़ें : न्याय उलगुलान रैली के आयोजन से भाजपा नेता हैरान और परेशान : राजद
मौके पर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में मुखिया संघ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, अदारडीह के मुखिया सुभाष सिंह, गौरडीह के पूर्व मुखिया सुनील सिंह, समाजसेवी नयन सिंह भुमिज, उदय कृष्ण सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : डीसी ने मौलाना-मौलवियों के साथ की बैठक, रामनवमी पर चर्चा
सरहुल नृत्य पर थिरके लोग
सरहुल महोत्सव के दौरान पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद स्वरू मिले साल के फूल को महिलाओं ने अपने जुड़े में लगाया तबकि पुरुष अपने कान में फूल लगाए. इस अवसर पर सरहुल नृत्य किया गया. पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित लोग एक साथ कदम से कदम मिलाकर थिरक रहे थे. पारंपरिक वाद्ययंत्रों के धुन पर लोगों ने सरहुल नृत्य कर महोत्सव का आनंद उठाया. महोत्सव के आयोजक मंडली में मदन सिंह सरदार, अजब सिंह सरदार, बहादुर सिंह सरदार, चित्तरंजन सिंह सरदार, लक्ष्मण सिंह सरदार, अंबुज सिंह सरदार, टुटुल सिंह सरदार, दशरथ सिंह सरदार, अश्विनी सिंह सरदार, फुलचांद सिंह सरदार, परमानंद सिंह सरदार, सत्यनारायण सिंह सरदार, मोतीलाल सिंह सरदार, बासुदेव सिंह सरदार, कृष्णा सिंह सरदार आदि शामिल है.
Leave a Reply