Search

Adityapur : एमआईजी काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने शैलेंद्र सिंह

Adityapur (Sanjeev Mehta) :   सार्वजनिक काली पूजा कमेटी एमआईजी, एलआईजी और जनता रो हाउस ने बुधवार को दुर्गा पूजा मंडप एमआईजी में बैठक की. इसमें पूर्व कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का चुनाव किया गया. सदस्यों ने सर्वसम्मति से शैलेंद्र कुमार सिंह को पुनः अध्यक्ष चुना. वहीं चेयरमैन समरेंद्र प्रताप सिंह, महासचिव संजय पांडे, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, प्रभात कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और सुनील तिवारी को बनाया गया. इसे भी पढ़ें :  रणबीर">https://lagatar.in/ranbir-kapoors-new-look-created-a-stir-preparations-started-for-dhoom-4/">रणबीर

कपूर के नए लुक ने मचायी हलचल, शुरू की ‘धूम 4’ की तैयारी
कमेटी का कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव और रवि कुमार, सचिव कौशल कुमार, मुकुल दासगुप्ता और प्रमोद कुमार सिंह, संरक्षक केके सिंह, लाल बहादुर सिंह, विजय कुमार सिंह को चुना गया. बैठक में मुन्ना जी, अखिलेश कुमार सिंह और सभी सदस्यगण उपस्थित थे. बैठक में 17 अक्टूबर को लखी पूजा के दिन भूमि पूजन शाम 3:00 बजे करने का निर्णय लिया गया. सभी संरक्षकों से अपील की गई कि वे भूमि पूजन में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. इसे भी पढ़ें :  देवघर">https://lagatar.in/acb-arrested-the-civil-surgeon-of-deoghar-red-handed-while-taking-bribe/">देवघर

के सिविल सर्जन को दुमका ACB ने रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp