Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया बाजार के स्थायी दुकानदारों ने 1210 रुपए शुल्क के विरोध में सोमवार को अपने- अपने प्रतिष्ठानों को बंद
रखा. बता दें कि बाजार के साफ- सफाई एवं रखरखाव का जिम्मा मेसर्स
स्नेहा इंटरप्राइजेज को मिला
है. इसके तहत बाजार के शुल्क वसूली का काम एजेंसी को करना
है. अस्थायी दुकानदार नियमित शुल्क दे रहे हैं, मगर स्थायी दुकानदारों द्वारा तय शुल्क 1210 रुपए का विरोध किया जा रहा है और वे शुल्क नहीं दे रहे
हैं. पिछले दिनों स्थायी दुकानदारों ने बैठक कर शुल्क
बढ़ोतरी का विरोध करने की
घाेषणा की
थी. इसी निमित्त सोमवार को स्थायी दुकानदारों ने अपने- अपने प्रतिष्ठान बंद
रखे. स्थायी दुकानदारों ने साफ कर दिया है कि वे
बढ़े दर के हिसाब से शुल्क नहीं
देंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-thieves-stole-water-connection-meter-from-house-in-ward-21/">आदित्यपुर
: वार्ड 21 में घर से पानी कनेक्शन का मीटर चुरा ले गये चोर सिर्फ अस्थाई दुकानदार दे रहे शुल्क
बता दें कि 19 नवंबर 2022 को आदित्यपुर नगर निगम के पत्रांक संख्या 2719 के आदेश के तहत गम्हरिया बाजार के विक्रेताओं से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क वसूली एवं बाजार प्रबंधन की जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया
था. जिसके बाद एजेंसी मेसर्स
स्नेहा इंटरप्राइजेज हरकत में आई और सहूलियत के अनुसार दुकानदारों से शुल्क वसूली का काम शुरू किया, मगर स्थाई दुकानदारों ने अब तक शुल्क देना शुरू नहीं किया है, जबकि अस्थाई दुकानदार नियमित रूप से शुल्क दे रहे
हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-ekta-vikas-manchs-family-banquet-co-meeting-ceremony-on-february-12/">आदित्यपुर
: एकता विकास मंच का परिवारिक वनभोज सह मिलन समारोह 12 फरवरी को लीज नवीनीकरण नहीं होने से बढ़ सकती है परेशानी
विदित हो कि बाजार के सभी स्थायी दुकानदारों की लीज 2019 में ही समाप्त हो चुकी
है. एजेंसी द्वारा उन्हें लीज नवीनीकरण से संबंधित सूचना दे दी गई
है. स्थाई दुकानदार लीज नवीनीकरण की चिंता
छोड़ राजनीति के शिकार हो रहे हैं, और आए दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रभाव में आकर बाजार में बैठक करवा रहे हैं जिससे माहौल तनावपूर्ण
हो गया
हैं. इसको लेकर निगम प्रशासन सख्त
है. इतना ही नहीं अंचल कार्यालय भी इस मामले पर गंभीर
है. समय रहते यदि स्थाई दुकानदारों ने दुकानों का लीज नवीनीकरण नहीं कराया तो उन्हें परेशानियों का सामना करना
पड़ सकता
है. निगम क्षेत्र के अधीन
पड़ने वाले गम्हरिया बाजार में निगम द्वारा हर दिन नियमित रूप से साफ- सफाई कराई जा रही
है. साथ ही टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जा रही
है. वहीं शौचालय के जीर्णोद्धार का काम युद्धस्तर पर जारी
है. बावजूद इसके स्थायी दुकानदार शुल्क नहीं दे रहे
हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment