Search

आदित्यपुर:नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस नहीं लेनेवाले चार दुकानों से 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला

Adityapur :  आदित्‍यपुर नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाने वाले व्‍यवसायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में छापामारी कर जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके बाद भी लाइसेंस नहीं बनवाने वालों से चार गुणा जुर्माना वसूला जाएगा तथा दुकान भी सील की जा सकती है. नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान के अनुसार निगम क्षेत्र में ऐसे करीब 1600 व्यवसायी हैं जिन्‍होंने या तो लाइसेंस रिनुअल नहीं करवाया है या ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाया है. जांच दल ने शनिवार को ऐसे चार दुकानदारों से 12000 रुपये का जुर्माना वसूला है. जांच दल का नेतृत्व टास्क फोर्स के हेड सदस्य नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान कर रहे थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary27-feb-poster-21-naxalites-released-promotion-film-spring-thunder-17-year-old-neha-will-not-leave-ukraine/">शाम

की न्यूज डायरी।।27 FEB।। 21 नक्सलियों का पोस्टर जारी।फिल्म स्प्रिंग थंडर का प्रमोशन।17 वर्षिय नेहा नहीं छोड़ेगी यूक्रेन।रूस ने उड़ायी गैस पाइपलाइन। पुतिन दुनिया में सबसे अमीर।बिहार के अलावा कई वीडियो।।

बकाया वसूली के लिए टास्क फोर्स गठित कर औचक छापामारी  

नगर निगम आदित्यपुर ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में लक्ष्य के अनुरुप राजस्व प्राप्ति के लिये सभी मदों से बकाया वसूली के लिए टास्क फोर्स गठित कर औचक छापेमारी शुरू कर दी है. टास्क फोर्स के सदस्यों ने अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के निर्देशानुसार शनिवार को आशियाना ट्रेड सेंटर एवं आसपास के दुकानों एवं होटलों में छापेमारी की. जिसमें म्युनिसिपल लाइसेंस रिनुअल (ट्रेड लाइसेंस) नहीं करवाने और अभी तक बिना लाइसेंस बनाण्‍ व्यवसाय करने के विरुद्ध प्रतिष्ठान का संचालन करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि वे म्युनिसिपल लाइसेंस जल्द से जल्द बनवा लें, अन्यथा अगली बार 4 गुना ज्यादा जुर्माना वसूला जाएगा साथ ही लाइसेंस नहीं पाए जाने पर दुकान सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी. टास्क फोर्स दल में स्पेरोटेक के सर्किल मैनेजर दीप नारायण दास, टैक्स कलेक्टर शशि शेखर एवं राज किशोर शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sexual-abuse-in-birsanagar-for-a-month-on-the-pretext-of-marriage-fir-on-retraction/">जमशेदपुर

: बिरसानगर में शादी का झांसा देकर एक माह तक किया यौन शोषण, मुकरने पर एफआइआर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp