Search

आदित्यपुर : राधा कृष्ण मंदिर में पांच दिनों तक मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर एलआईजी कॉलोनी स्थित एकमात्र राधा कृष्ण मंदिर में 19 से 24 अगस्त तक पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर पूजन पाठ, भजन, सोहर आदि का कार्यक्रम दिनभर चलेगा. जबकि रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म पर आरती एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-august-rains-reminding-farmers-of-the-phrase-ka-rain-when-agriculture-dries-up/">सरायकेला

: किसानों को ‘का बरखा जब कृषि सुखाने’ मुहावरे की याद दिला रही अगस्त की बारिश

20 अगस्त को दिन में दही हांडी का किया जाएगा आयोजन

राधा कृष्ण मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक एसएन यादव ने बताया कि 20 अगस्त को दिन में दही हांडी एवं छात्रों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 21 को पारितोषिक वितरण किया जाएगा. जबकि प्रतिदिन पूजन व भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-jmm-leader-vishal-gop-arrested-in-case-of-misappropriation-of-crores-of-rupees/">चाईबासा

: करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में झामुमो नेता विशाल गोप गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp