Search

आदित्यपुर : श्रावणी संगम कार्यक्रम में लोकगीतों की धुन से गूंज उठा श्रीनाथ विश्वविद्यालय

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में श्रीनाथ श्रावणी संगम -3 का आयोजन पूरे परंपरागत तरीके से आखिरी सोमवारी पर देर शाम किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. जिसमें मिस सावन स्मिता भारती तथा तथा मिस्टर सावन मुकेश कुमार चुने गए. इसके अलावा राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुजाता रानी महतो को मिला, दूसरा स्थान शिल्पी सिंह, और तीसरा स्थान अभिषेक कुमार को मिला. मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी अंजलि उरांव, दूसरा स्थान शाहीरा मोहन्ती, और तीसरा स्थान शिवानी महतो को मिला. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-there-will-be-three-days-flag-hoisting-in-icha-galudih-complex-of-subarnarekha-project/">आदित्यपुर

: सुवर्णरेखा परियोजना के ईचा-गालूडीह कॉम्प्लेक्स में तीन दिन होगा झंडोतोलन

लोक गीत में प्रथम स्थान पूर्णेन्दु पुष्कर ने प्राप्त किया

लोक गीत में प्रथम स्थान पूर्णेन्दु पुष्कर, दूसरा स्थान विवेक कपूर और तीसरा स्थान विनोद पांडे को मिला. इस अवसर पर सचिव गुरुदेव महतो ने श्रावणी संगम के बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति के प्रति लगाव उत्पन्न होता है. साथ ही राखी मेकिंग, मेहंदी डिजाइन जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में रचनात्मकता बढ़ती है. इस पारंपरिक श्रावणी संगम में प्रबन्धन के सदस्य, सहायक प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए. यह जानकारी प्रवक्ता रचना रश्मि ने दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp