Search

आदित्यपुर : सीनी आरपीएफ ने मानव तस्करी के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान

Adityapur (Sanjeev Mehta) : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सीनी पोस्ट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्यों ने मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कांड्रा बाजार स्टेशन रोड स्थित हरीश चंद्र विद्या मंदिर स्कूल में व्याख्यान प्रस्तुत किया. "ऑपरेशन आहट" नाम से चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान इकाई के कई सदस्य उपस्थित रहे. वहीं बच्चों को सावधान करते हुए अधिकारियों ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है. इससे बचाव में बच्चों की भी बड़ी भूमिका हो सकती है. मानव तस्कर बच्चों को सुदूर प्रांतों में ले जाकर उनका विभिन्न प्रकार से दुरुपयोग करते हैं. ऐसे बच्चों को जीवन की मुख्यधारा में वापस लौट पाना मुश्किल होता है. लिहाजा बच्चों को विशेष तौर पर सावधान रहने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-yuva-janata-dal-united-congratulated-the-ssp/">जमशेदपुर

: युवा जनता दल यूनाईटेड ने किया एसएसपी का अभिनंदन

कुछ भी संदिग्ध दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें

उन्होंने कहा की कहीं भी कुछ संदिग्ध दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करने की जरूरत है. ताकि समय रहते बचाव के उपाय किए जा सकें. मानव तस्करी के खिलाफ चलाया जाने वाला अभियान तब तक पूरी तरह से सफल नहीं हो सकता जब तक कि बच्चे जागरुक ना हो जाएं. इसमें अभिभावकों व नागरिकों की भी बड़ी भूमिका है. महकमे की ओर से अभियान जारी रहने की बात कही गई. इस मौके पर सीनी आरपीएफ के हेड कांस्टेबल एवं ह्यूमन ट्रेकिंग यूनिट के मेंबर बालचंद साहू ने कहा कि आज हरिश्चंद्र विद्या मंदिर कांड्रा में ऑपरेशन आहट के तहत मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों को मानव तस्करी के विषय में विशेष रुप से जानकारी दी गई. साथ ही यह बताया गया कि समाज में मानव तस्करी कैसे किया जाता है तथा इससे बचने के क्या उपाय हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-munna-singh-and-group-became-the-winner-in-the-mens-swimming-competition/">जमशेदपुर

: तैराकी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मुन्ना सिंह एंड ग्रुप बना विजेता

अपने आसपास के लोगों को करें जागरूक 

अपने परिवार और अपने आसपास के लोगों को कैसे जागरूक करें इसकी जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें टोल फ्री नंबर 139, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एंड पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 सरकुलेट किया गया. बता दें कि हरिश्चन्द्रचंद्र विद्या मंदिर कांड्रा के विद्यार्थियों को कांड्रा आरपीएफ प्रभारी एसएन सिंह एवं सीनी ओसी अनमोल घोष ने पौधा वितरण किया. इस अभियान में कांड्रा आरपीएफ प्रभारी एसएन सिंह, एएसआई एन सिंह, सीनी ओसी अनमोल घोष, आर. ए सिंह, बीसी साहू, एम. के राय, सतीश गुप्ता, प्रमोद दास, वहीं स्कूल के हेड मास्टर जेडी महतो, पीएल महतो, केसी महतो, डी साव, तुलसी बारी, साथ ही मिडिल स्कूल के हेड मास्टर विनोद वार्ष्णेय, रंजीत श्रीवास्तव, मृत्युंजय मिश्रा, प्रिया कुमारी, संजू कुमारी मौजूद रही.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp