alt="" width="300" height="179" /> बताया जाता है कि गाड़ी में मौजूद चालक और दो व्यक्ति मौके से फरार हो चुके थे. विहिप कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का सीसा तोड़ते हुए गौ वंश को मुक्त कराया. गाड़ी में 6 मवेशियों को ढूंस-ढूंस कर डाला गया था. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को भी सूचना दी. तब तक मवेशियों को कार का सीसा तोड़कर निकाला गया. इनमंे से पांच गायों को विहिप कार्यकर्ताओं ने अपने क़ब्ज़े में लेते हुए गौशाला ले गए. एक मवेशी से मुक्त कराए जाने के बाद वहां से तेजी से भाग निकला. दूसरी ओर, गुस्साए विहिप कार्यकर्ताओं ने टवेरा गाड़ी को पूरी तरह पलट दिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने स्थानीय पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द करवाई की मांग की है. इस मौक़े पर विहिप के जिला सह मंत्री राहुल समेत मोती लाल, शानू सिंह, बबलू दास, टूना सिंह, आकाश बहादुर व अन्य मौजूद थे.
alt="" width="270" height="300" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment