Search

आदित्यपुर : टवेरा में ढूंसकर ले जाए जा रहे थे छह गौ वंश, गाड़ी का सीसा तोड़कर निकाले गए, चालक सहित तीन फरार

Adityapur :आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित मिरूडीह बस्ती से टवेरा गाड़ी में भरकर अवैध तरीके से ले जाए जा रहे छह गौ वंश को एनआईटी के पास राहरगोरा चौक से विहिप कार्यकर्ताओं ने मुक्त कराया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे मवेशियों से भरा टवेरा वाहन मिरूडीह बस्ती से राहरगोरा चौक की ओर जा रहा था. राहरगोड़ा चौक के पास गाड़ी ब्रेकडाउन हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस पर गौ वंश लदा देखा, जिसके बाद उन्होंने विहिप कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी. धरम पराशर के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ता राहरगोरा चौक पहुंचे. वहां एक लाल रंग की तवेरा कार (जेएस 05 एन 8184) खड़ी दिखी. उस पर काले सीसे लगे हुए थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/gai-300x179.jpg"

alt="" width="300" height="179" /> बताया जाता है कि गाड़ी में मौजूद चालक और दो व्यक्ति मौके से फरार हो चुके थे. विहिप कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का सीसा तोड़ते हुए गौ वंश को मुक्त कराया. गाड़ी में 6 मवेशियों को ढूंस-ढूंस कर डाला गया था. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को भी सूचना दी. तब तक मवेशियों को कार का सीसा तोड़कर निकाला गया. इनमंे से पांच गायों को विहिप कार्यकर्ताओं ने अपने क़ब्ज़े में लेते हुए गौशाला ले गए. एक मवेशी से मुक्त कराए जाने के बाद वहां से तेजी से भाग निकला. दूसरी ओर, गुस्साए विहिप कार्यकर्ताओं ने टवेरा गाड़ी को पूरी तरह पलट दिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने स्थानीय पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द करवाई की मांग की है. इस मौक़े पर विहिप के जिला सह मंत्री राहुल समेत मोती लाल, शानू सिंह, बबलू दास, टूना सिंह, आकाश बहादुर व अन्य मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/gai2-270x300.jpg"

alt="" width="270" height="300" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp