Search

आदित्यपुर : गम्हरिया में छह दिवसीय साथिया प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में साथिया का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशिक्षण लेने आए साथिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर प्रमिला एवं प्रशिक्षण देने आई एनजीओ संस्था मानसी की चंपावती हांसदा मौजूद थी. जानकारी देते हुए डॉ. प्रमिला ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, टाटा स्टील फाउंडेशन एवं अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tribute-paid-on-the-120th-birth-anniversary-of-manrag-gomke-jaipal-singh-munda/">चांडिल

: मांराग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के 120वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

साथिया करेंगी बच्चों को जागरूक

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक हार्मोनल बदलाव की जानकारी किशोर-किशोरियों को देना है. इसमें सुदूर क्षेत्र की होने की वजह से बच्चों में उम्र के साथ आने वाले शारीरिक बदलाव को लेकर कई तरह की गलत धारणा आ जाती है, जिसे लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास यहां से प्रशिक्षित हुए साथिया करेंगी. मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर पुष्पा मुर्मू, रितु मंडल, एएनएम सुलेखा मिश्रा, एएनएम नीली सांगा, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर चंपावती हांसदा, बेबी लोहार और मानसी मित्रा मौजूद थी. इसे भी पढ़ें : बिजली">https://lagatar.in/take-necessary-steps-against-power-theft-action-should-be-taken-against-big-defaulters-director/">बिजली

चोरी के खिलाफ जरूरी कदम उठाएं, बड़े बकायेदारों पर हो कार्रवाई : निदेशक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp