Adityapur (Sanjeev Mehta) : एलआईजी कॉलोनी हरीओम नगर में शिव काली मंदिर के पीछे स्काई रेजीजेंसी सोसाइटी के गेट पर रविवार सुबह से एक ऑटो जिसका नंबर जेएच 22 डी 5722 लावारिस अवस्था में खड़ी है. सोसाइटी के लोगों ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ऑटो मालिक द्वारा ऑटो नहीं ले लाने पर इसकी जानकारी आदित्यपुर को दी है.
इसे भी पढ़ें :डुमरिया : कालियाम गाड़ाटोला में पेयजल संकट, गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण
पुलिस ने वाहन को किया जब्त
ऑटो सोसाइटी के एलआइजी 101के सामने स्काई रेजीडेसी गेट के बगल में शिव काली मंदीर के पीछे खड़ी है. बता दें कि इस मुहल्ले में कई वर्क शॉप और स्क्रैप टाल मौजूद हैं जहां लगातार ऑटो का आना जाना लगा रहता है लेकिन इस तरह 24 घंटे से ज्यादा समय से कोई ऑटो इस तरह लावारिस खड़ी रहना सोसाइटी वासियों को किसी बात की अंदेशा को जन्म दे रहा था. अब पुलिस इस वाहन को जब्त कर इसके मालिक की खोजबीन करेगा.
इसे भी पढ़ें :बेरमो : सुरक्षा को लेकर खान महानिदेशालय व कोल प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप