Adityapur: आदित्यपुर के उद्यमी और एसिया (स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह के पुत्र शेखर सुमन ने बिजनेस स्ट्रेटेजी में पीएचडी कर आदित्यपुर का मान बढ़ाया है. शेखर सुमन ने देश के सर्वोच्च प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम रायपुर से बिज़नेस स्ट्रेटेजी में पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाले व्यापारीक घरानों (पारिवारिक ) के गुण दोष पर शोध प्रबंधन में फिलॉस्फी ऑफ डॉक्टरेट की डिग्री हासिल किया है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-vaccination-people-are-not-showing-interest-if-this-situation-continues-more-than-34-lakh-doses-will-be-wasted/">कोरोनाटीकाकरण: लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी, यही स्थिति रही तो 34 लाख से ज्यादा डोज हो जाएगा बर्बाद
राजेंद्र विद्यालय का छात्र रह चुका है सुमन
उद्यमी सुधीर सिंह ने बताया कि सुमन उनका इकलौता पुत्र है और राजेंद्र विद्यालय साकची का छात्र रह चुका है. बता दें कि इनकी पुत्री स्वाति सुमन ने हाल ही में ग्रीन एनर्जी, जलवायु परिवर्तन, धरती क़ो बचाने की बात जैसे विंड एनर्जी की क्वालिटी डिस्ट्रीब्यूशन पर शोध किया है. यह शोध इटली में विश्व सबमिशन में शामिल किया गया है. जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
इसे भी पढ़ें: तीन">https://lagatar.in/no-relief-to-rahul-gandhi-even-after-30-hours-of-interrogation-in-three-days-ed-called-again-on-june-17/">तीनदिन में 30 घंटे पूछताछ के बाद भी राहुल गांधी को राहत नहीं, ईडी ने 17 जून को फिर बुलाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment