Search

आदित्यपुर : याददाश्त कमजोर होने पर पिता को बीच सड़क पर छोड़ भाग गया बेटा

Adityapur : आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबाकुटी मोहल्ले में एक 85 वर्षीय वृद्ध को भटकते हुए पाया गया. वृद्ध को वहां के स्थानीय लोगों ने आरआईटी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ करने पर वृद्ध ने अपना नाम बंसी राम बताया. उसने बताया कि वह छपरा के सौरेजी का रहने वाला है. उसके चार बेटे हैं. तीन बेटे आकाश, प्रकाश और सबुना गांव में रहते है, जबकि एक बेटा विकास टाटा में ही रहता है. पूछताछ के दौरान पता चला कि बंसी राम की याददाश्त कमजोर हो चुकी है. गुरुवार को बड़ा बेटा आकाश घुमाने के लिए टाटा लेकर आया था. रात में बस से उतरा और अभी आता हूं बोलकर भाग गया. बंसी राम ने बताया कि वे स्वयं 40 साल टाटा स्टील में काम कर चुके हैं, लेकिन 10 वर्ष से वह गांव में रहते हैं. याददाश्त कमजोर होने के कारण अब उसे टाटा के रास्ते याद नहीं है. आरआईटी पुलिस अब बंसी राम के जमशेदपुर में रहने वाले बेटे विकास की तलाश कर रही है, जिससे उस तक बंशी राम को सही सलामत पहुंचाया जा सके. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/production-stalled-in-giridih-colliery-loss-of-more-than-104-crores-to-ccl/">गिरिडीह

कोलियरी में उत्पादन ठप, सीसीएल को 104 करोड़ से ज्यादा का घाटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp