Search

आदित्यपुर : एसपी ने गम्हरिया थाना का किया निरीक्षण, लंबित मामला निपटाने का दिया आदेश

Adityapur : शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिला के एसपी आनंद प्रकाश गम्हरिया थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाना का वार्षिक निरीक्षण कर कांडों से संबंधित जानकारी हासिल की. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि वे पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिये हैं. इसके अलावा वैसे मामले जो लंबे समय से चल रहे हैं उनकी सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं टाटा- कांड्रा रोड पर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर भी नकेल कसने को लेकर विशेष रणनीति के तहत कार्य करने की नसीहत थाना प्रभारी को दी गई. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-training-given-to-sahiyas-at-community-health-center-ichagarh/">चांडिल

: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ में सहियाओं को दिया गया प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजने में थाना स्तर पर तत्परता अनिवार्य है. इसको लेकर भी दिशा- निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्किंग गाड़ियों पर नकेल कसने का निर्देश देने की बात कही. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में संसाधनों की कमी नहीं है, उनके प्रयास से सभी थानों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है. अधिकारियों को संसाधनों का प्रयोग करते हुए क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp