Search

Adityapur : आदित्यपुर में डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय खोलने का एसपी ने भेजा प्रस्ताव

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्य क्षेत्र बड़ा होने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने को लेकर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने पुलिस मुख्यालय को आदित्यपुर में डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजा है. एसपी सरायकेला ने शुभम संदेश को बताया कि चूंकि सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्य क्षेत्र काफी बड़ा हो जाता है, जिसमें उनके जिम्मे करीब 11 थाना के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र खरसावां का भी इलाका पड़ता है. ऐसे में सरायकेला के एसडीपीओ को बड़ा कार्य क्षेत्र संभालने में कठिनाई हो रही है. इन्हीं बातों को देखते हुए उन्होंने यह प्रस्ताव भेजा है. इतना ही नहीं एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर के जिम्मे पूरे जिले की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी पड़ती है इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आदित्यपुर में डीएसपी कार्यालय के साथ ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय का भी प्रस्ताव भेजा है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-two-district-bjym-officials-relieved-and-suspended-due-to-indiscipline/">Jamshedpur

: अनुशासनहीनता में जिला भाजयुमो के दो पदाधिकारी पदमुक्त व निलंबित

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की आबादी 10 वर्षों में दोगुनी है

बता दें कि आदित्यपुर को अनुमंडल बनाने की मांग यहां की जनता वर्षों से कर रही है जिसपर सरकार का ध्यान ही नहीं है लेकिन विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने आदित्यपुर में डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी का कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजा है. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की आबादी पिछले 10 वर्षों में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है ऐसे में यहां अनुमंडल का गठन और अनुमंडलीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की मांग होने लगीं है जिसे देखते हुए ही पुलिस प्रशासन ने यह प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp