: अनुशासनहीनता में जिला भाजयुमो के दो पदाधिकारी पदमुक्त व निलंबित
Adityapur : आदित्यपुर में डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय खोलने का एसपी ने भेजा प्रस्ताव

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्य क्षेत्र बड़ा होने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने को लेकर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने पुलिस मुख्यालय को आदित्यपुर में डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजा है. एसपी सरायकेला ने शुभम संदेश को बताया कि चूंकि सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्य क्षेत्र काफी बड़ा हो जाता है, जिसमें उनके जिम्मे करीब 11 थाना के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र खरसावां का भी इलाका पड़ता है. ऐसे में सरायकेला के एसडीपीओ को बड़ा कार्य क्षेत्र संभालने में कठिनाई हो रही है. इन्हीं बातों को देखते हुए उन्होंने यह प्रस्ताव भेजा है. इतना ही नहीं एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर के जिम्मे पूरे जिले की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी पड़ती है इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आदित्यपुर में डीएसपी कार्यालय के साथ ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय का भी प्रस्ताव भेजा है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-two-district-bjym-officials-relieved-and-suspended-due-to-indiscipline/">Jamshedpur
: अनुशासनहीनता में जिला भाजयुमो के दो पदाधिकारी पदमुक्त व निलंबित
: अनुशासनहीनता में जिला भाजयुमो के दो पदाधिकारी पदमुक्त व निलंबित
Leave a Comment