Adityapur (Sanjeev Mehta) : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार का इच्छापुर स्टूडेंट ब्वॉयज क्लब द्वारा अभिनंदन किया गया. इस मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि मां सरस्वती की आराधना पूजन से इंसान के जीवन में ज्ञान एवं संस्कार का उदय होता है. मां शारदे के ज्ञान का प्रकाश पुंज ही समस्त जगत के विकास का कारक बनने में सहायक होता है. मौके पर क्लब के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी अभिभूत हो गए. इस मौके पर मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष संदीप गोप, धीरेंद्र महतो, अजय महतो, कुणाल राय, मुकेश श्रीवास्तव, विनीता देवी, रमा देवी, सिद्धेश्वर उपाध्याय दीपू ठाकुर आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के दोनों कैंपस में 74वें गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा, इंदिरा शुक्ला गोल्ड मेडल की हुई शुरुआत
[wpse_comments_template]