Search

Adityapur : सुवर्णरेखा परियोजना कर्मी 5 दिन से लापता, मोबाइल ऑफ

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  स्वर्णरेखा पुनर्वास कार्यालय संख्या-1 में पदस्थापित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भीम महतो पिछले 5 दिनों से लापता हैं. परिजनों द्वारा पांच दिनों से उसकी तलाश की जा रहा है, मगर अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. परिजनों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. भीम महतो ने सोमवार तक ड्यूटी की है. सोमवार शाम से वह गायब है. इसे भी पढ़ें :  पूर्व">https://lagatar.in/debate-on-former-minister-alamgir-alams-bail-completed-decision-reserved/">पूर्व

मंत्री आलमगीर आलम की बेल पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित
उसके परिवार में उसकी मां, पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं. पत्नी ने आदित्यपुर थाने में इसकी सूचना दी है, मगर अब तक भीम महतो का कोई पता नहीं चल सका है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच चल रही है. कर्मी का मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण लोकेशन नहीं मिल रहा है, जल्द ही कार्यालय के कर्मियों और अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. इसे भी पढ़ें :  जयराम">https://lagatar.in/jairam-ramesh-gives-notice-of-breach-of-privilege-against-education-minister-dharmendra-pradhan/">जयराम

रमेश ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp