[caption id="attachment_407762" align="aligncenter" width="437"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Adityapur-Shashank-Ganguly.jpg"
alt="" width="437" height="487" /> कर्मचारी नेता शशांक गांगुली.[/caption] Adityapur (Sanjeev Mehta) : अंतत: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के राज्यकर्मियों और शिक्षकों की एकता ने कोषागार पदाधिकारी को झुकने पर मजबूर कर दिया है. कर्मियों ने सरकारी दस्तावेज दिखाकर उन्हें वेतन विपत्र पारित करने पर मजबूर किया. कोषागार पदाधिकारी कर्मचारियों के कागजात से आश्वस्त होने के बाद वेतन पारित करने का आदेश दिये हैं. अब पूर्व की भांति मकान किराया भत्ता तथा परिवहन भत्ता 18 फीसदी मिलेगा. कर्मचारी नेता शशांक गांगुली ने कोषागार पदाधिकारी तथा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तमाम कर्मियों, शिक्षकों तथा सभी महासंघ को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सबों के एकजुटता के कारण आज हमलोग सफल हो पाएं हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-seven-year-old-girl-dies-under-suspicious-circumstances-in-runghikocha-anandpur/">मनोहरपुर
: आंनदपुर के रूंघिकोचा में सात वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत [wpse_comments_template]
alt="" width="437" height="487" /> कर्मचारी नेता शशांक गांगुली.[/caption] Adityapur (Sanjeev Mehta) : अंतत: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के राज्यकर्मियों और शिक्षकों की एकता ने कोषागार पदाधिकारी को झुकने पर मजबूर कर दिया है. कर्मियों ने सरकारी दस्तावेज दिखाकर उन्हें वेतन विपत्र पारित करने पर मजबूर किया. कोषागार पदाधिकारी कर्मचारियों के कागजात से आश्वस्त होने के बाद वेतन पारित करने का आदेश दिये हैं. अब पूर्व की भांति मकान किराया भत्ता तथा परिवहन भत्ता 18 फीसदी मिलेगा. कर्मचारी नेता शशांक गांगुली ने कोषागार पदाधिकारी तथा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तमाम कर्मियों, शिक्षकों तथा सभी महासंघ को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सबों के एकजुटता के कारण आज हमलोग सफल हो पाएं हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-seven-year-old-girl-dies-under-suspicious-circumstances-in-runghikocha-anandpur/">मनोहरपुर
: आंनदपुर के रूंघिकोचा में सात वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment