Adityapur (Sanjeev Mehta) : शुक्रवार की शाम सूडा (स्टेट अर्बन डेवलपमेंट ऑथॉरिटी) के उप निदेशक कृष्ण कुमार ने नगर निगम क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. उप निदेशक ने योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसके जिम्मेवार अधिकारियों एवं एजेंसियों को जमकर फटकार लगाई है. वे सबसे पहले सालडीह बस्ती में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 2 का निरीक्षण किया तथा कार्य प्रगति पर असंतोष जताया. उन्होंने सोमवार से बंद पड़े कार्यों को तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने एसटीपी 2 कार्य को छह माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. जबकि एजेंसी सापुरजी पालमजी द्वारा एक साल का समय मांगा गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 21 जनवरी को होगा ऊर्जा मेला का आयोजन, उपभोक्ताओं की समस्या का होगा समाधान
अमृत योजना के तहत चल रही योजनाओं की हुई समीक्षा
उन्होंने एजेंसियों को सभी तरह के रेस्टोरेशन का कार्य 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने को कहा. निगम क्षेत्र में चल रहे 10 जल मीनार के कार्य के धीमी प्रगति पर इसकी एजेंसी जिंदल पावर वर्क्स के जनरल मैनेजर पीयूष सिन्हा को जमकर फटकार लगाई तथा जून महीने तक 9 जल मीनार का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिंदल द्वारा रेस्टोरेशन का कार्य 20 फरवरी तक पूरा कर लेने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के उपरांत उप निदेशक ने आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की. जिसमें अमृत योजनाओं के तहत चल रही परियोजनाओं की गहन समीक्षा हुई.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : प्रधानमंत्री के “मैट्रिक पे चर्चा” कार्यक्रम की तैयारी को लेकर श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में बैठक
नगर मिशन प्रबंधक को टीम बनाकर अभियान चलाने का दिया निर्देश
इससे पूर्व अपर नगर आयुक्त द्वारा नॉन रेवेन्यू वाटर एवं अवैध जल संयोजन पर जिंदल द्वारा किसी भी तरह का मुहिम ना चलाया जाने पर असंतोष जताया एवं नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार को टीम बनाकर मंगलवार से अभियान चलाने का निर्देश दिया. टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा करेंगे तत्पश्चात उप निदेशक द्वारा पुनः समीक्षा की जाएगी. बैठक में प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी, सूडा के सुजीत भारती, फाइनेंस एक्सपर्ट, नगर मिशन प्रबंधक, पीएमयू, जुडको के प्रतिनिधि, जिंदल के प्रतिनिधि एवं सापुरजी पालमजी के प्रतिनिधि शामिल थे.