Adityapur (Sanjeev Mehta) : शनिवार की दोपहर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग कॉलोनी दिंदली एमएफ 10 फ्लैट के 3/6 में रहने वाले एक दंपती ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों के नाम मुकेश अग्रवाल (25) और पत्नी वीणा अग्रवाल (23) हैं. दोनों की 3 साल पूर्व शादी हुई थी. दोनों की एक संतान भी है. मृतक मुकेश के ससुराल वालों ने मुकेश के माता- पिता पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. मुकेश के ससुराल वालों ने आदित्यपुर पुलिस पर मुकेश और वीणा के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. हालांकि अग्रवाल दंपती द्वारा आत्महत्या से पूर्व एक सुसाइड नोट छोड़ा गया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि “मैं वीणा और मेरे पति मुकेश अग्रवाल सुसाइड करने जा रहे हैं. क्योंकि हमलोगों से बहुत बड़ी गलती हुई है. अपने सास-ससुर को रखा, सब किया लेकिन इनाम में उन्होंने मुझे झूठा साबित कर दिया कि हमने कुछ नहीं किया है. उनके लिए और पुलिस भी उनकी बात मान रही है कि हम लोग ही गलत हैं. आगे जाकर और भी आरोप लगा सकती है. मेरी सास कि हम लोग उनको परेशान कर रहे हैं और पुलिस व दुनिया वाले भी उसी की बात मानेंगे. लड़कर भी कुछ नहीं होगा इसलिए हम दोनों ने मरने का इरादा कर लिया है ताकि मेरे सास-ससुर को शांति मिल सके. इस घर में अच्छे से रह सके.” इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-winners-of-calligraphy-and-painting-competition-honored-students/">चक्रधरपुर
: सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्रा सम्मानित सुसाइड नोट मिलने के बाद थाना प्रभारी राजन कुमार ने वीणा के परिजनों के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर परिवार में आपसी कलह चल रहा था. मृतक का दूसरे भाइयों और माता- पिता के साथ विवाद था. विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से सभी भाइयों को थाने में बुलाया गया था और बुजुर्ग माता- पिता के खर्च की जिम्मेदारी के तौर पर एक- एक हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता के रूप में देने की बात कही गई थी. जिसे मानने से मुकेश और वीणा ने इंकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बुजुर्ग दंपती ने थाने में आकर अपने पुत्र एवं पुत्रवधू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें यह भी कहा गया था कि उनके बच्चे उन्हें प्रताड़ित करते हैं. इसी को लेकर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. मारपीट का आरोप निराधार और मनगढ़ंत है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : मृतक अग्रवाल दंपती के सुसाइड नोट ने खोले आत्महत्या के राज

Leave a Comment