Adityapur (sanjeev mehta) : महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट आदित्यपुर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहा है. कमेटी द्वारा रविवार को संस्था के आदित्यपुर स्थित कार्यालय में संस्थापक अमल दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें संस्था के संस्थापक ने सभी पंचायत एसोसिएटस को बताया कि आज हमारी संस्था झारखंड के साथ-साथ बिहार एवं उत्तर प्रदेश में भी कार्य कर रही है. संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-resolve-to-plant-saplings-world-environment-awareness-day/">चक्रधरपुर:
विश्व पर्यावरण जागरुकता दिवस पर पौधरोपण कर पौधे लगाने का लिया गया संकल्प महिलाओं को पापड़, अचार, मोमबत्ती, अगरबत्ती, सिलाई- कढ़ाई, ब्यूटीशियन, मशरूम उत्पादन आदि का प्रशिक्षण दिलाया जाता है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि आज के समय में महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे आने की जरूरत है. वह स्वरोजगार के माध्यम से अपने और अपने परिवार को बेहतर शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए परिवार में बड़ा योगदान निभा सकती है. मौके पर धनबाद जिला प्रभारी नसीम अंसारी, कुसुम रेनू झा, नमिता देवी एवम सभी पंचायत के सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर

Leave a Comment