Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित एक होटल में 2 दिवसीय हैंडलूम एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है. जो शहर के किशोर टेक्सटाइल, वर्णवाल इम्पोरियम और टेण्डी हैंडलूम द्वारा लगाया गया है. इस एग्जीबिशन में देशभर के विभिन्न शहरों के 300 सप्लायर जुटे हैं. यह एग्जीबिशन 2 दिनों तक चलेगा. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-tricolor-hoisted-proudly-in-the-block-area-77th-independence-day-celebrated-with-pomp/">मझगांव
: प्रखंड क्षेत्र में शान से फहरा तिरंगा, धूमधाम से मना 77 वां स्वतंत्रता दिवस किशोर टेक्सटाइल के प्रोपराइटर नवीन वर्णवाल ने बताया कि इस एग्जीबिशन में शहर के जितने होलसेल वस्त्र विक्रेता हैं वे 2 दिनों तक विजिट करेंगे और लगाए गए एग्जीबिशन के सैंपल के अनुसार ऑर्डर करेंगे. अभी आने वाले दिनों में तीज त्योहारों में होने वाले वस्त्र की डिमांड को देखते हुए यह एग्जीबिशन लगाया गया है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : दो दिवसीय हैंडलूम एग्जीबिशन में जुटे देशभर के सप्लायर

Leave a Comment