Search

आदित्यपुर : स्वामी विवेकानंद को जयंती पर कायस्थ महासभा ने याद किया, कहा- आज भी युवाओं के आदर्श हैं

Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिला अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती मनाई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय सचिव सुनील श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश, डॉक्टर मनोज कुमार, इंद्रदेव आदि ने वैदिक मंत्रोच्‍चार और दीप प्रज्वलीत कर किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बारी-बारी से स्वामी जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर नमन किया. इसे भी पढ़ें: कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-debt-ridden-hotelier-hanged-himself/">कोडरमा

: कर्ज में डूबे होटल व्यवसायी ने फांसी लगाकर दी जान

स्वामी जी ने जो किया उससे पूरी दुनिया नतमस्तक

अतिथियों ने अपने वक्तव्य में युवाओं को देश में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वामी जी का प्रारंभिक काल काफी संघर्षों से घिरा था. फिर भी उन्होंने जो किया उससे पूरी दुनिया नतमस्तक है. आज भी स्वाफमी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं. सुजीत वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में गिरीश चंद्र प्रसाद, सुमन, डॉ मनोज, सुजीत वर्मा, नीरज, पंकज, छोटे, नंदन, कुंदन, केएम श्रीवास्तव व प्रणव शंकर मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया. इसे भी पढ़ें: कोविड">https://lagatar.in/kovid-protocol-dc-organizes-sit-in-meetings-for-not-wearing-masks-three-shops-sealed-for-seven-days/">कोविड

प्रोटोकॉल : मास्क नहीं पहनने पर डीसी ने करायी उठक-बैठक, तीन दुकानें सात दिन के लिए सील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp