: कर्ज में डूबे होटल व्यवसायी ने फांसी लगाकर दी जान
स्वामी जी ने जो किया उससे पूरी दुनिया नतमस्तक
अतिथियों ने अपने वक्तव्य में युवाओं को देश में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वामी जी का प्रारंभिक काल काफी संघर्षों से घिरा था. फिर भी उन्होंने जो किया उससे पूरी दुनिया नतमस्तक है. आज भी स्वाफमी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं. सुजीत वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में गिरीश चंद्र प्रसाद, सुमन, डॉ मनोज, सुजीत वर्मा, नीरज, पंकज, छोटे, नंदन, कुंदन, केएम श्रीवास्तव व प्रणव शंकर मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया. इसे भी पढ़ें: कोविड">https://lagatar.in/kovid-protocol-dc-organizes-sit-in-meetings-for-not-wearing-masks-three-shops-sealed-for-seven-days/">कोविडप्रोटोकॉल : मास्क नहीं पहनने पर डीसी ने करायी उठक-बैठक, तीन दुकानें सात दिन के लिए सील [wpse_comments_template]

Leave a Comment