Search

आदित्यपुर: मंदिर में गंदगी फेंकने के बाद बवाल बढ़ा, दुकानें बंद कराने के बाद टाटा-कांड्रा सड़क को किया जाम

Adityapur :आदित्यपुर स्थित एच रोड स्थित हरिमंदिर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में लगे भगवान की तस्वीरों पर गंदगी फेंककर माहोल को अशांत करने का प्रयास किया. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने पहले इमली चौक की दुकानें बंद कराईं और उसके बाद शेर-ए-पंजाब चौक की भी दुकानें बंद करवा दी गईं. प्रदर्शनकारी टाटा कांड्रा मुख्य सड़क के दोनों रास्तों को जाम कर सड़क पर बैठ गए. जिससे वहां लंबा जाम लग गया है. हंगामा बढ़ता देख मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी सदलबल पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि एसपी के आने के बाद ही वे यहां से हटेंगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सब घटनाएं ब्राउन शुगर के धंधे के पनपने के कारण हो रहे हैं. वे मांग करते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द नशे के इस कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाए. करीब दो घंटे के जाम के बाद 48 घंटे में कार्रवाई किए जाने के बाद लोग वहां से हटे. उसके बाद आदित्यपुर थाना में डीएसपी ने स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/mandir-vivad-3-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" />

प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल

इससे पहले, स्थानीय लोगों ने जब सुबह मंदिर का प्रांगण खोला तो वहां तस्वीरों पर गंदगी लगा देख वे हतभ्रम हो गए. सुबह में पुलिस पहुंचकर जांच की और फिर चली गई. कोई कार्रवाई नहीं होता देख लोग आक्रोशित हो गए और 10 बजे से प्रदर्शन शुरू कर दिया.जिसके बाद सभी स्थानीय लोग एकजुट होकर इमली चौक पर ज़ोरदार हंगामा करने लगे और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग करने लगे. कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे थे. स्थानीय लोग एकजुट होकर इमली चौक पर जमकर प्रदर्शन करते रहे तथा स्थानीय महिलाएं भी सड़क पर उतरकर इमली चौकी पर सारी दुकानों को बंद करवाती रहीं. लेकिन डेढ़ घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची, जिससे हंगामा और बढ़ गया. महिलाएं मंदिर के प्रांगण में गंदगी फैलाने के चलते अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई. दूसरी ओर, मंदिर की तस्वीरों को साफ़ कर दिया गया है. अभी तक मामला का ख़ुलासा नहीं हो पाया है कि यह हरकत किसकी है. [caption id="attachment_147857" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/mandir-vivad-1-300x184.jpg"

alt="" width="300" height="184" /> दुकानों को बंद कराते लोग.[/caption]

48 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन के बाद हटा जाम

थाना प्रभारी ने जाम लगाए लोगों को 48 घंटे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद स्थानीय लोग जाम हटाने के लिए राजी हुए. प्रदर्शनकारियों ने करीब दो घंटे तक टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क को जाम रखा और हंगामा करते रहे. मौके पर गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी और सीओ मनोज कुमार भी पहुंच गए थे.

ब्राउन शुगर के कारण बढ़ रहे अपराध

सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों को थाना ले जाया गया. जहां डीएसपी चंदन वत्स ने लोगों से बात की. स्थानीय लोगांे का कहना है कि यहां अधिकतर क्राइम ब्राउन शुगर की वजह से होता है जिसके वजह से हर घर में चोरी, बाइक की चोरी तथा चेन की छिनतई भी होती है. ब्राउन शुगर के विक्रेताओं तथा उनके सेवन करने वालो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए जिससे समाज में क्राइम कम हो सके. साथ ही मंदिर में जिस किसी ने भी यह घृणित कार्य किया है उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि समाज मे स्थिरता बनी रहे. आदित्यपुर में लगातार क्राइम बढ़ने और पुलिस के खाली हाथ रहने के कारण लोगों का गुस्सा चरम पर था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/dsp-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" />

डीएसपी ने दिया बेहतर प्रशासन देने का आश्वासन

डीएसपी चंदन वत्स ने स्थानीय लोगों को कहा कि हम बेहतर माहौल देने का ज़रूर प्रयास करेंगे. साथ ही इस मामले में प्रशासन अभी से काम करना शुरू करेगा. हम पॉजिटिव तरीके से काम करेंगे और ज़रूर कुछ निष्कर्ष निकलेगा. डिप्टी एसपी ने कार्रवाई की कोई समय सीमा नहीं बताई.

16 साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना

स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर में भी विवाद के बाद ऐसी घटना हुई थी. उस समय पुलिस ने कार्रवाई कर असामाजिक लोगों को हिरासत में लिया था. स्थानीय लोगो में गणेश महली, सुधीर सिंह, शानू सिंह, राहुल, अमित, राकेश, उदित यादव , डॉ जीएन दास, चिंटू सिंह, अंकेश, बाबू तांती, सावन गुप्ता काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. https://youtu.be/Jmy99GldLBE

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp