Adityapur (Sanjeev Mehta) : शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ आदित्यपुर ग्रेटर की अध्यक्ष एवं उनकी टीम के द्वारा खासमहल सरकारी स्कूल के शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उप जिलापाल सीमा बाजपेयी और पूर्व जॉन चेयरपर्सन विम्मी रंजन भी उपस्थित रहीं. क्लब की सदस्यों ने स्कूली बच्चों और क्लब के बच्चों को बिस्किट बांटा. स्कूल की शिक्षिकाओं ने लायंस क्लब ऑफ आदित्यपुर ग्रेटर के प्रति अपना आभार कविता द्वारा प्रदर्शित किया. क्लब द्वारा समय-समय पर इस स्कूल में जो भी जरूरत का सामान होता है दिया जाता है टीचर्स डे के अवसर पर भी एक अलमीरा अध्यक्ष द्वारा स्कूल को प्रदान की गई. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/kolhan-divisional-level-workers-conference-of-ajsu-party-in-chandil-in-october/">चांडिल
में आजसू पार्टी का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन अक्टूबर में [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : शिक्षक दिवस पर खासमहल सरकारी स्कूल के शिक्षक किये गये सम्मानित

Leave a Comment