Adityapur (Sanjeev Mehta) : एनआईटी जमशेदपुर में मेटलर्जी विभाग द्वारा आयोजित टेक्निकल फेस्ट टेक्निका 2023 कार्यक्रम का समापन रविवार की देर शाम हुआ. फेस्ट के अंतिम दिन मेटल क्विज में विद्यार्थियों के साथ-साथ उद्योग से जुड़े युवा अभियंताओं ने हिस्सा लिया. फाइनल राउंड में आईएसटी शिवपुर, एनआईटी जमशेदपुर और यादवपुर कोलकाता की टीम पहुंची. क्विज मास्टर इमाम गजली खान ने क्विज का संचालन किया. वहीं मेटराथन में बिजनेस स्ट्रेटेजिक एक्सपर्ट सौरभ राय और टाटा लांग प्रोडक्ट के टैलेंट एक्युजिशन हेड विश्रुत ने प्रतिभागियों का मॉक इंटरव्यू लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-annual-calendar-of-all-india-intellectual-forum-released/">जमशेदपुर
: अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन उन्होंने करियर में आगामी इंटरव्यू के लिए मार्गदर्शन दिया. प्रतिभागियों ने आईपीएस (इंडस्ट्रियल प्रॉब्लम सोल्विंग) में इंडस्ट्री के विभिन्न समस्यायों का समाधान बताया. इनके निर्णायक एनएमएल के विनोद कुमार थे. समापन समारोह के अंत में मुख्य अतिथि रोहित कुमार एवं एनआईटी जमशेदपूर के उप निदेशक प्रोफेसर राम विनय शर्मा ने विजयी टीम एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : मेटल क्विज प्रतियोगिता के साथ टेक्निका 2023 का हुआ समापन

Leave a Comment