: इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गुवा की टीम ने दूसरे दिन एक गोल्ड, सात सिल्वर व 10 कांस्य पदक जीता
निगम कार्यालय घेराव की चेतावनी
इसे संवेदक की लापरवाही कहें या नगर निगम प्रशासन की अनदेखी. इस बात की शिकायत युवा तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने नगर निगम से किया है और नाली निर्माण को शीघ्र पूरी कराने की मांग किया है. बाबू तांती ने बताया कि नगर निगम बोर्ड भंग होने के बाद क्षेत्र में विकास कार्य भगवान भरोसे चल रहा है. आम जनता के हितों के कार्य नहीं हो रहे हैं. जिन्हें भी वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है वे उसे ठीक से नहीं निभा रहे हैं. अगर नगर निगम प्रशासन गंभीर नहीं होता है तो जल्द ही रणनीति तय कर निगम कार्यालय का घेराव प्रदर्शन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-international-karate-championship-guava-one-gold-seven-silver-10-bronze-medal-won/">नोवामुंडी: इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गुवा की टीम ने दूसरे दिन एक गोल्ड, सात सिल्वर व 10 कांस्य पदक जीता [wpse_comments_template]
Leave a Comment