Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि क्या नगर निगम आपका क्षेत्र नहीं है, क्या यहां के विकास में आपकी भागीदारी नहीं होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि नगर निगम की जनता पर भारी भरकम होल्डिंग टैक्स के अलावा दर्जन भर टैक्स सरकार के द्वारा लाद दी गई है, लेकिन विकास के नाम पर पिछले 3 वर्ष से यहां की जनता को गड्ढेदार सड़कें और क्षतिग्रस्त नालियां सौगात में दी गई हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-after-draupadi-murmu-was-elected-president-bjp-women-leaders-distributed-laddus/">आदित्यपुर
: द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर भाजपा महिला नेत्री ने बांटी लड्डू इसके लिए क्षेत्र की जनता केवल पार्षदों को ही क्यों दिन हो या रात परेशान करती है. क्या यहां की जनता राज्य या केंद्र सरकार को वोट नहीं देती है? इतना नहीं उन्होंने अपनी व्यथा वार्ड के गणमान्य नागरिकों को भी सुनाई है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि गलत चीजों का विरोध करना सिर्फ पार्षद का काम नहीं है. इसके लिए आम नाकरिकों को भी सामने आना चाहिए. वर्तमान में वार्ड 17 में कई ऐसी समस्या है जिन्हें देखकर मुझे भी रोना आता है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद व जनप्रतिनिधियों के नाम पार्षद ने लिखा पत्र

Leave a Comment