: सैरात बाजार मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने दुकानदारों को न्याय संगत कार्रवाई करने का दिया भरोसा
जांच के नाम पर की जाती है खानापूर्ति
उल्लेखनीय है कि राजनगर में रूंगटा माइंस, कांड्रा की तीन बड़ी कंपनियां अमलगम स्टील, आधुनिक पवार और नीलांचल, आदित्यपुर में वरुण बेवरेज के समीप सड़कों पर होने वाले ट्रकों के पार्किंग के कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी है. बावजूद इसके न तो प्रशासन जागा है न ही परिवहन विभाग. जिला प्रशासन भी जांच के नाम पर खानापूर्ति करती है. वैसे परिवहन विभाग की ओर से दावे तो कई किए जाते हैं. लेकिन जांच के नाम पर महज दिखावटीपन की जाती है. सघनता से यदि जांच हो जाए तो दिन भर में सैकड़ों वाहन अवैध पार्किंग और अवैध रूप से ओवरलोड परिवहन करते पकड़े जा सकते हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-dedication-and-service-of-arpan-sanstha-is-commendable-saryu-rai/">जमशेदपुर: अर्पण संस्था का समर्पण व सेवाभाव प्रशंसनीय – सरयू राय [wpse_comments_template]

Leave a Comment