: वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्लांट ए की टीम ने माइनिंग को हराया
आरोप पत्र में एसडीओ ने क्या लिखा है
इस संबंध में एसडीओ ने डीसी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आए दिन बालू तथा पत्थर का अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की सूचना स्थानीय मीडिया के माध्यम से प्राप्त होती है. इसमें तत्काल अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई कर इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी. परंतु जिला खनन पदाधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाई नहीं की जाती है. मजबूरन अंचल अधिकारियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाती है. अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स ने अब-तक कुल 14 मामले दर्ज किए है. सभी कार्रवाई अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा करने से पूर्व तथा बाद में भी मोबाइल से जिला खनन पदाधिकारी सरायकेला- खरसावां को सूचना दी गई, परंतु उन्होंने किसी प्रकार की कोआइ कारवाई नहीं की है. कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-of-scouts-and-guides-will-quench-the-thirst-of-passengers-at-tatanagar-station/">जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की प्यास बुझाएंगे स्काउट एंड गाइड के छात्र
इन थानों में टास्क फोर्स द्वारा दर्ज करायी गई है प्राथमिकी
ईचागढ़ थाना में वर्ष 2020 को आठ जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. फिर 2020 को 30 जुलाई को, 30 अक्टूबर 2020 को, 14 दिसंबर को, वर्ष 2021 में 13 जनवरी, 22 फरवरी,28 मार्च,14 अप्रैल, 14 जून, वर्ष 2022 में 25 अप्रैल, वर्ष 2021 को एक नवंबर को, चौका थाना में वर्ष 2022 में 20 जनवरी को, नौ अक्टूबर 2021, तिरुलडीह थाना में नौ अप्रैल को 2022 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-holding-tax-will-also-have-to-be-paid-for-the-vacant-land/">आदित्यपुर: खाली जमीन का भी देना होगा होल्डिंग टैक्स
एसडीओ ने यह सूची डीसी को उपलब्ध कराई है
बता दें कि नियमतः इन मामलों में जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई करनी है, मगर इनमें से किसी भी मामलें में उन्होंने कार्रवाई नहीं की. बताया जा रहा है कि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अवैध माइनिंग मामले में अनुमंडल प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगा था. इसके बाद एसडीओ ने यह सूची डीसी को उपलब्ध कराई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-unknown-vehicle-rams-into-scooty-policeman-killed/">किरीबुरु: अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

Leave a Comment