alt="" width="225" height="300" /> Adityapur : आदित्यपुर स्थित कन्या विद्यालय दिन्दली बस्ती से आज सुबह कुर्सी व घड़ी चोरी हो गई. इसकी सूचना प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने पुलिस को दी. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वे सुबह साढ़े सात बजे विद्यालय पहुंची तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://wp.me/pd6imw-Bqa">पूर्वी
सिंहभूम के बीएलओ व सुपरवाइजर को भारत निर्वाचन आयोग से मिलेगा स्पेशल किट कार्यालय में रखी तीन कुर्सियां और दीवार में लगी एक घड़ी गायब है. कार्यालय में रखा हुआ सामान भी इधर-उधर फेंका हुआ था. इसके बाद उन्होंने अन्य कर्मचारियों को बुलाकर इसकी सूचना दी और घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की. फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment