Search

आदित्यपुर : दिनदहाड़े वाटर मीटर खोल ले गए बदमाश, वारदात सीसीटीवी में कैद

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में नशेड़ियों की चोरी से आदित्यपुर वासी परेशान हैं. नशाखोर युवक दिनदहाड़े घरों में घुसकर चोरी कर रहे हैं. उन्हें जो कुछ मिल रहा है चुराकर नशा करने के पैसे का जुगाड़ कर ले रहे हैं. ताजा चोरी की घटना बुधवार शाम 5 बजे की है. वार्ड 17 के एचआईजी निवासी राजेश कुमार सिंह के घर से ऐसा ही एक युवक वाटर मीटर खोलकर ले गया है जिसे उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही लगवाया था. मजे की बात है कि चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. [caption id="attachment_426127" align="aligncenter" width="348"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Adityapur-Chori.jpg"

alt="" width="348" height="209" /> घर में घुसता युवक.[/caption] इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-death-of-ailing-para-teacher-due-to-lack-of-treatment-bjp-leader-uday-singhdev-expressed-grief/">खरसावां

: इलाज के अभाव में बीमार पारा शिक्षक की मौत, भाजपा नेता उदय सिंहदेव ने जताया दुख
इसके आधार पर राजेश कुमार सिंह ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है. बता दें कि इसी वार्ड में बीती रात शांतिनगर के 3 घरों में चोरी हुई है, चोर का मोबाइल घटनास्थल पर छूट जाने से उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp