आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर ने 5वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
 
                                        
                                
                                Adityapur (Sanjeev Mehta) : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में भारत के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 24-26 मई 2024 तक 5वां विद्युत शक्ति और नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन (ईपीआरईसी-2024) का आयोजन किया जा रहा है. यह बिजली प्रणाली, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव और बिजली प्रणाली क्षेत्रों में नियंत्रण अनुप्रयोग में हाल की प्रगति को प्रस्तुत करने के लिए एक प्रमुख मंच होगा. ईपीआरईसी-2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एम् एन आई टी) जयपुर के निदेशक प्रो. एन. पी. पाढ़ी एवं एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो गौतम सूत्रधर द्वारा शुक्रवार को किया गया. आयोजन सचिवों में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग, एनआईटी जमशेदपुर के डॉ. अरविंद कुमार प्रजापति, डॉ. रवि भूषण, और डॉ. सिमंता कुमार समल शामिल हैं. संयोजक डॉ. एम. के. सरकार और डॉ. सुप्रियो दास एवं समन्वयक डॉ. ओम हरि गुप्ता, डॉ. जितेंद्र कुमार हैं. इसके अतिरिक्त, आईआईटी भिलाई से डॉ. शैलेंद्र कुमार और टोलेडो विश्वविद्यालय, यूएसए से डॉ. कृष्ण मुरारी भी शामिल हैं. इस अवसर पर, जादवपुर विश्वविद्यालय से प्रोफेसर शिवाजी चक्रवर्ती और आईआईईएसटी, शिबपुर से प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस सम्मेलन के प्रथम दिवस में विद्युत शक्ति और नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों में प्रगति पर केंद्रित कई प्रमुख भाषण और चर्चाएँ शामिल रही. इसमें कुल 145 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया तथा लगभग 200 शोध पत्रों में से श्रेष्ठ 101 शोध पत्रों का चयन किया गया. इस सम्मेलन के दौरान प्रदर्शित किए गए शोध पत्रों को उच्च दृश्यता और शैक्षणिक मान्यता सुनिश्चित करने के लिए स्प्रिंगर की लेक्चर नोट्स इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग श्रृंखला में प्रकाशित किया जाएगा. इस सम्मेलन के अध्यक्ष ईई विभाग के प्रमुख प्रो. यू.के. सिन्हा हैं.
                            
                            
                             
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment