: शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन 15 मई तक होगा
ये सभी शहर के रईसों के बेटे है
[caption id="attachment_305559" align="aligncenter" width="235"]alt="" width="235" height="300" /> कुल्फी वाले को पीटकर पैसे की छिनतई करने वाले युवक[/caption] एक मई की रात ढाई बजे के आसपास दामरो फर्नीचर के समीप सोशल मीडिया के कैमरामैन वेंकटेश गोंदरा से कैमरा लूट मामले में पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं वह चौंकानेवाला है. लूट में शामिल आदित्य झा उर्फ बिल्ली, संचु सिंह, विवेक यादव, उदय सिंह और अमन मुंगेरी के साथ 10-12 युवक नजर आ रहे है. ये सभी शहर के रईसों के बेटे है. सभी एक कार्यक्रम से लौटकर दामरो फर्नीचर के पास चाय पी रहे व्यंकटेश एवं उसके साथ तीन अन्य दोस्तों के साथ पहले मारपीट किया और उसके बाद लगभग ढाई लाख रुपये का कैमरा छीन कर चलते बने. दामरो फर्नीचर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी रईसजादों की हरकत कैद हो गई है, जो पुलिस के लिए वरदान साबित हुई है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-three-arrested-including-driver-stealing-pipe-of-water-supply-scheme/">चाईबासा
: जलापूर्ति योजना का पाइप चोरी करते चालक समेत तीन गिरफ्तार
धोबी के साथ भी उन्होंने मारपीट की
[caption id="attachment_305567" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="228" /> छिनतई का शिकार वेंकटेश गोन्द्रो जिसका मारकर सिर फोड़कर कैमरा छीना था[/caption] हालांकि इसपर किसी को भरोसा नहीं होता, क्योंकि ऐसी हरकतें आमतौर पर पेशेवर अपराधी करते है. मगर रईसों के बेटे इस तरह की हरकत करेंगे यह सोचने वाली बात है. वहीं ठीक 2 दिन बाद इन लोगों ने प्रभात पार्क के समीप कुल्फी वाले के साथ मारपीट की और उसके पैसे छीन लिए. बीच-बचाव करने पहुंचे एक धोबी के साथ भी उन्होंने मारपीट की. दोनों मामलों में इन लोगों की संलिप्तता के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment