Adityapur : आदित्यपुर थाना रोड में जाम की स्थिति दयनीय है. इस रोड को फुटपाथी दुकानदारों ने बेतरतीबी से अतिक्रमण कर रखा है. सभी दृष्टिकोण से यह रोड महत्वपूर्ण है. इस रोड में ही थाना, पीएचईडी, बिजली ऑफिस, अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं. ऐसे में अतिक्रमण की वजह से इधर जाना मुश्किल हो गया है. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 स्थित आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, आदित्यपुर थाना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कार्यालय, बिजली विभाग और वन विभाग का कार्यालय आने- जानेवालों को परेशानी हो रही है. सतपथी होटल से लेकर रेलवे फाटक की दूरी करीब आधा किलोमीटर है, मगर यहां तक का सफर तय करने के लिए विभागों के कर्मचारियों उपभोक्ताओं और आम लोगों को आधे घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bypassing-the-appeal-of-the-forest-department-sendra-committee-will-celebrate-the-hunting-festival-on-may-9-open-in-google-translate-feedback/">जमशेदपुर:
वन्य विभाग की अपील दरकिनार, 9 मई को शिकार पर्व मनाएगी सेंदरा समिति सड़क पर हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. हर दिन जाम के कारण राहगीरों को आपस में उलझते देखना आम बात हो चली है. अगर कोई अधिकारी या राहगीर कार लेकर उक्त सड़क पर घुस गया, तो कार सहित सुरक्षित गंतव्य स्थल तक पहुंचना उनके लिए बड़ी चुनौती होती है. आलम यह है कि थाना से सटे आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र तक एंबुलेंस को पहुंचने के लिए भी जगह नहीं बचता. मरीज को लाने ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. पूर्व से सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण से बेहाल रामनवमी और नवरात्र को लेकर इन दिनों सड़क के दोनों तरफ दर्जनों दुकान सज चुकी है, जो जाम और विवाद का कारण बनता जा रहा है. आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है. स्थानीय थाना की चुप्पी भी लोगों को खल रही है, क्योंकि बाजार में भीड़ और जाम के कारण राहगीरों के साथ छिनतई की घटनाएं भी हो रही है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से थाना रोड हमेशा रहता है जाम

Leave a Comment