Search

आदित्यपुर : द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

Adityapur : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर पूरा जिला शोक में डूबा हुआ है. द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की ओर से स्थानीय सर्किट हाउस में शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में 2 मिनट का मौन रखकर लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि लता मंगेशकर का निधन देश के स्वर जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. इसे भी पढ़ें:लता">https://lagatar.in/lata-mangeshkar-was-upset-with-the-news-of-dhonis-retirement-tweeted-this-request/">लता

मंगेशकर Dhoni  के संन्यास लेने की खबर से परेशान थीं, ट्वीट कर किया था यह निवेदन

ये थे मौजूद

महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, सह कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, सचिव रास बिहारी मंडल, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय मिश्रा, सचिव अजय महतो, आईटी सेल सह सोशल मीडिया प्रभारी नवीन प्रधान, सचिव सुमन मोदक, सदस्यता प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सदस्यता सह प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, रविकांत गोप, आईटी सेल प्रभारी आशीष कुमार झा, विद्युत महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-national-mourning-on-the-death-of-bharat-ratna-lata-mangeshkar-the-flag-of-the-collectorate-headquarters-bowed/">जमशेदपुर:

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर राष्‍ट्रीय शोक, समाहरणालय मुख्यालय का झुकाया गया झंडा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp