Search

आदित्यपुर : सरकारी जमीन व नशे के कारोबार से फिर शुरू हुआ हत्या का सिलसिला

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र सरकारी जमीन और नशे के कारोबार की खुली छूट से रक्त रंजित होता जा रहा है. रविवार को आदित्यपुर थाना क्षेत्र में घटीत दो घटनाएं इस बात का संकेत देती है कि एक बार फिर से यहां हत्याओं का दौर शुरू हो सकता है. पहली घटना में जहां सरकारी वन भूमि की खरीद फरोख्त मामले को लेकर एक जमीन माफिया और धीराजगंज के बस्तीवासी जहां आमने-सामने दिख रहें हैं, वहीं दूसरी घटना रविवार रात में मुस्लिम बस्ती में एक ब्राउन शुगर कारोबार में लिप्त युवक की हुई हत्या का है. दोनों घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि क्षेत्र में सरकारी और वन भूमि की खरीद फरोख्त जारी है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-scooty-rider-injured-after-being-hit-by-a-car-admitted-to-chc/">चाकुलिया

: कार के धक्के से स्कूटी सवार जख्मी, सीएचसी में भर्ती

इस मामले में वन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे 

वहीं मुस्लिम बस्ती में 27 वर्षीय युवक की हत्या इस बात को इंगित करता है कि युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहा ब्राउन शुगर का कारोबार अंदर ही अंदर जोर-शोर से फल फूल रहा है. इन दोनों अवैध कारोबार को रोकने में जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हैं. उनकी चुप्पी की क्या वजह हो सकती है यह चिंतनीय है. बता दें कि धीराजगंज में जिस सरकारी जमीन के खरीद फरोख्त में पिछले साल ही ट्रिपल मर्डर हो चुका है वहां फिर से सरकारी जमीन के खरीद फरोख्त के कारोबार का मामला फिर से चर्चा में है. जिस जमीन को जमीन माफिया ने जहां 2.60 लाख में 2 कट्ठा में बेचा दरसअल वह वन भूमि है. अब उसी जमीन पर भाजपा समर्थित नेता और बस्तीवासी वहां राम जानकी मंदिर बनाने को लेकर थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आखिर इस मामले में वन विभाग के अधिकारी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, वह क्यों नहीं आकर अपनी जमीन की घेराबंदी करवा रही है और वे वन भूमि को बचाने का प्रयास कर रही है? यह एक यक्ष प्रश्न है. वहीं दूसरी ओर पुलिस के नाक के नीचे आदित्यपुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से कैसे ब्राउन शुगर का कारोबार चल रहा है. जिसे लेकर आये दिन बस्ती में खून खराबा का दौर चल रहा है. कल हुई युवक की हत्या ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब थमेगा नशे का यह कारोबार और हत्या का सिलसिला ? इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-there-will-be-no-electricity-for-eight-hours-on-july-3/">किरीबुरु

: तीन जुलाई को आठ घंटे नहीं रहेगी बिजली

पिछले साल पांच महीने में हुई थी नौ हत्या की घटनाएं  

22 फरवरी - बड़ा गम्हरिया में स्क्रैप व्यापारी संजय उर्फ चमटू की गोली मारकर हत्या की गई थी. वजह सरकारी जमीन पर कब्जा था. 24 मार्च : देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की हत्या गोली मारकर की गई. इसमें भी सरकारी जमीन की खरीद बिक्री की बात सामने आई थी. 27 अप्रैल : आरआईटी थाना क्षेत्र के बन्तानगर में संजय कुमार महतो की हत्या गोली मारकर की गई. यह भी सरकारी जमीन खरीद बिक्री से जुड़ा था. 2 मई : सतबहनी में कार्तिक गोप की हत्या तलवार से काटकर कर दी गई. यह भी सरकारी जमीन पर वर्चस्व को लेकर हुई थी. 24 मई : मुस्लिम बस्ती के पास रेलवे लाइन किनारे राजकुमार कालिंदी की गोली मारकर हत्या की गई. यह ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा था. 29 मई : आरआईटी थाना क्षेत्र के इच्छापुर तालाब के पास गला दबाकर रंजन गोप की हत्या की गई. यह ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की वजह से हुई थी. 7 जून : सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर आशीष गोराई, सुबीर चटर्जी और राजू गोराई की हत्या कर दी गई. यह सरकारी जमीन पर आधिपत्य को लेकर हुई थी. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-a-truck-loaded-with-rice-entered-the-mud-on-the-side-of-the-road-villagers-ran-away-with-50-sacks/">बहरागोड़ा

: चावल से लदा ट्रक सड़क के किनारे मिट्टी में घुसा, 50 बोरियां ले भागे ग्रामीण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp