Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के वार्ड 20 में स्थित ब्राह्मण टोला के निवासियों ने वार्ड में स्थित होटलों में चल रहे अनैतिक कार्य, गलियों में फैले कचरा और सरकारी जर्जर भवनों में लगे कचरे के अंबार को लेकर इसके विरुद्ध थाना प्रभारी आदित्यपुर को ज्ञापन सौंपा है. बस्तीवासियों का नेतृत्व ब्राह्मण समाज के सामाजिक कार्यकर्ता अरुण आचार्य, टीएमसी के युवा जिलाध्यक्ष बाबू तांती, भाजपा नेता विशु महतो और सामाजिक संस्था अस्तित्व की अध्यक्ष मीरा तिवारी एवं उड़िया मध्य विद्यालय की प्राचार्या ममता झा कर रही थी.
इसे भी पढ़ें :बंदगांव : बरडीह में 120 लाभुकों के बीच किया गया धोती-साड़ी का वितरण
कचरों का लगा अंबार
सबों ने थाना प्रभारी को बताया कि उनके वार्ड में स्थित विभिन्न होटलों में ओयो होटल का बोर्ड लगाकर अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं. वार्ड में एक पथ निर्माण विभाग का आवासीय कार्यालय है जिसमें अवैध कब्जा के साथ कचरों का अंबार लगा दिया गया है. वार्ड के नालियों को गंदगी से जाम कर नारकीय स्थिति बना दी गई है. इन सभी समस्याओं में पुलिसिया हस्तक्षेप जरूरी है. अतः इस संबंध में उचित कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप चरम पर, एक साल से नहीं चली है फॉगिंग मशीन