: बरडीह में 120 लाभुकों के बीच किया गया धोती-साड़ी का वितरण
कचरों का लगा अंबार
सबों ने थाना प्रभारी को बताया कि उनके वार्ड में स्थित विभिन्न होटलों में ओयो होटल का बोर्ड लगाकर अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं. वार्ड में एक पथ निर्माण विभाग का आवासीय कार्यालय है जिसमें अवैध कब्जा के साथ कचरों का अंबार लगा दिया गया है. वार्ड के नालियों को गंदगी से जाम कर नारकीय स्थिति बना दी गई है. इन सभी समस्याओं में पुलिसिया हस्तक्षेप जरूरी है. अतः इस संबंध में उचित कार्रवाई करें. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mosquito-outbreak-in-the-area-at-its-peak-fogging-machine-has-not-run-for-a-year/">चाकुलिया: क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप चरम पर, एक साल से नहीं चली है फॉगिंग मशीन [wpse_comments_template]

Leave a Comment