Search

आदित्यपुर : अभिभावक स्वरूप थे स्व. निरंजन महतो: चंपई सोरेन

Adityapur : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से सटे बरगीडीह में समाजसेवी स्व. निरंजन महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि निरंजन महतो न सिर्फ हमारे अभिभावक थे बल्कि राजनीतिक गुरु भी थे.  उनके मार्गदर्शन में ही कई लोगों ने राजनीतिक सफर तय किया है. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-local-mlas-dont-want-the-construction-of-ittagarh-bridge-to-be-completed-ramesh-hansda/">आदित्यपुर

: स्थानीय विधायक नहीं चाहते ईंटागढ़ पुल का निर्माण पूरा हो : रमेश हांसदा
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर बरगीडीह सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से आयोजित होने वाले पूजन समारोह में शामिल होने मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे थे. संपूर्ण आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र में बरगीडीह सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता रहा है. निरंजन महतो के प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि देने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि निरंजन महतो ने बागुन सुम्बुरई जैसे बड़े नेता को भी मार्गदर्शन दिया करते थे. इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य रंजीत प्रधान, गोपाल महतो, पवित्र बर्मन, संतोष महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-players-and-intellectuals-came-forward-to-save-the-rit-police-station-ground-the-formation-of-the-protection-committee/">आदित्यपुर

: आरआईटी थाना मैदान बचाने के लिये खिलाड़ी और बुद्धिजीवी आए आगे, संरक्षण समिति गठित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp