Search

आदित्यपुर : तस्करी के लिए मवेशी ले जा रहे तस्कर को गौ रक्षकों ने पकड़ा, तस्कर फरार

Adityapur : थाना से सटे पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समीप आज सुबह तस्करी कर ले जा रहे गौ तस्करों से गौ रक्षकों ने एक मवेशी को मुक्त कराया है. साथ ही गौ रक्षकों द्वारा तस्कर को भी पकड़ लिया गया था. लेकिन तस्कर शातिर तरीके से गौ रक्षकों को चकमा देकर भाग निकला. गौ रक्षकों ने मवेशी को थाने में बांध दिया है. मालूम हो कि राज्य में गौ तस्करी पर रोक लगाई गई है. बावजूद इसके गौ तस्करों का खेल जारी है. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bihar-stf-busted-illegal-gun-factory-three-arrested/">जामताड़ा

: बिहार एसटीएफ ने किया अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

तस्कर ने पीएचडी कॉलोनी से मवेशी खरीदने की बात कही

गौरतलब हो कि संदिग्ध रूप से मवेशी ले जा रहे तस्कर को गौ रक्षकों द्वारा रोके जाने पर तस्कर ने 500 रुपए में पीएचडी कॉलोनी से मवेशी खरीदने की बात कही. जब गौ रक्षकों ने उससे मवेशी के मालिक को बुलाने को कहा, तो वह पीएचडी कॉलोनी में घुसकर पीछे वाले गेट से निकल कर फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/chatra-tpc-area-commander-rohit-arrested-with-weapons-and-huge-amount-of-explosives/">चतरा

: हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ टीपीसी एरिया कमांडर रोहित गिरफ्तार
[wpdiscuz-feedback id="a3fhbo8xdx" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp