Search

आदित्यपुर: कलश यात्रा के साथ हुआ दो दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

Adityapur: सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के सपड़ा शहरबेड़ा में शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. पवित्र सुवर्णरेखा नदी के दोमुहानी घाट से करीब एक किलोमीटर तक भ्रमण कर कलश यात्रा निकाली गई. सपड़ा शहरबेड़ा वासी व अखिल विश्व गायत्री द्वारा आयोजित कलश यात्रा में आसपास के गांवों की 201 महिलाओं ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-entangled-in-the-midnight-robbery-in-sitaramdera/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा में आधी रात हुई लूट मामले में उलझी पुलिस

वृन्दावन के महाराज करेंगे गायत्री कथा व प्रवचन

कलशयात्रा के बाद पूजा पाठ कर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. संयोजक ने कहा कि सपड़ा शहरबेड़ा में आज कलशयात्रा निकाली गई और सपड़ा शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान में कलश स्थापना के साथ दो दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि वृन्दावन के महाराज के श्रीमुख से नौ कुंडीय गायत्री कथा व प्रवचन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-khatian-tiger-jairam-mahto-seeks-blessings-from-82-year-old-maternal-grandmother-of-savita-mahto/">सरायकेला:

खतियान टाइगर जयराम महतो ने सविता महतो की 82 वर्षीय नानी से लिया आशीर्वाद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp