: सीतारामडेरा में आधी रात हुई लूट मामले में उलझी पुलिस
वृन्दावन के महाराज करेंगे गायत्री कथा व प्रवचन
कलशयात्रा के बाद पूजा पाठ कर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. संयोजक ने कहा कि सपड़ा शहरबेड़ा में आज कलशयात्रा निकाली गई और सपड़ा शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान में कलश स्थापना के साथ दो दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि वृन्दावन के महाराज के श्रीमुख से नौ कुंडीय गायत्री कथा व प्रवचन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-khatian-tiger-jairam-mahto-seeks-blessings-from-82-year-old-maternal-grandmother-of-savita-mahto/">सरायकेला:खतियान टाइगर जयराम महतो ने सविता महतो की 82 वर्षीय नानी से लिया आशीर्वाद [wpse_comments_template]

Leave a Comment