Search

आदित्यपुर : भांजे का अपहरण कर भाग रहे मामा को कृष्णापुर के ग्रामीणों ने पकड़ा

Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी से अपने सगे तीन वर्षीय भांजे का अपहरण कर भाग रहे मामा नीतीश कुमार को कृष्णापुर के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरआईटी पुलिस ने नीतीश के पास से बच्चे को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नीतीश कुमार अपने सगे भांजा को लेकर गुम हो गया था. इसकी सूचना परिजनों ने आरआईटी पुलिस को दी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-animesh-won-in-group-a-and-aaradhya-in-group-b-of-the-drawing-competition/">जमशेदपुर

: ड्राइंग प्रतियोगिता के ग्रुप ए में अनिमेष व ग्रुप बी में आराध्या ने मारी बाजी

पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ 

रविवार रात आरआईटी क्षेत्र के एक समाजसेवी दुर्गा सिंह मुंडा ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनके गांव के चार युवक क्रमशः दिलीप महतो, संजय महतो, संजीव महतो और दीपक महतो ने देखा कि एक युवक जबरन रोते बिलखते एक बच्चे को कहीं ले जा रहा था. यह देख ग्रामीण युवकों ने उक्त युवक को पकड़ कर गांव में रख लिया है. सूचना पाकर करीब 2 बजे रात में पहुंची आरआईटी पुलिस ने युवक नीतीश कुमार और तीन वर्षीय बच्चे को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस मामा से भांजे के अपहरण करने के इरादे संबंधी बातों की पड़ताल कर रही है. थाना में नीतिश से पूछताछ जारी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp