Adityapur : आदित्यपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अवर प्रमंडल कार्यालय के भवन का छज्जा गुरुवार सुबह गिर गया. हालांकि घटना के वक्त ऑफिस में कोई कर्मचारी नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग के कई भवन और मकान जर्जर हो चुके हैं. कई बार विभागीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. इसके बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-today-tribal-society-is-slave-salkhan-murmu/">जमशेदपुर
: आज भी गुलाम है आदिवासी समाज : सालखन मुर्मू उन्होंने कभी भी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है. बता दें कि हाल में विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कॉलोनी के स्टाफ क्वार्टरों का निरीक्षण कर उसकी मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर विभागीय सचिव के पास प्रस्ताव भेजा है, लेकिन विभाग के कार्यालयों के लिए अब तक कोई इस्टीमेट तैयार नहीं करवाया गया है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल के कार्यालय का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला

Leave a Comment