Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना से सटी
अलकतरा ड्रम बस्ती के रहने वाले दिनेश लोहार और उसके दोस्त विकास को शराब पीकर हंगामा करना महंगा पड़ गया. दोनों को गम्हरिया स्टेशन के पास
नीमपाड़ा बस्ती के लोगों ने बंधक बना लिया और पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर दोनों को लोगों ने छोड़ दिया. घटना बुधवार देर रात की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात दिनेश लोहार अपने दोस्त विकास को बाइक से छोड़ने के लिए उसके ससुराल
नीमपाड़ा बस्ती गया था. वहां दोनों ने किसी बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया इससे बस्तीवासी आक्रोशित हो गए और दोनों को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-caught-stealing-by-entering-a-house-in-azadnagar/">जमशेदपुर
: आजादनगर में घर में घुसकर चोरी करते दबोचा दिनेश ने अपने भाई को मैसेज कर दी जानकारी
घटना की जानकारी दिनेश लोहार ने अपने भाई दिलीप लोहार को मोबाइल पर मैसेज से
दी. दिनेश ने बताया कि कुछ युवकों ने उसे और उनके दोस्त को एक अंधेरे कोठरी में बंद कर दिया है और मारपीट कर रहे
हैं. मैसेज मिलते ही दिलीप लोहार आधी रात को ही आदित्यपुर थाना पहुंचा और थाना प्रभारी राजन कुमार को घटना की जानकारी
दी. दिलीप ने बताया कि दिनेश उसका ममेरा भाई है, जो अपने दोस्त विकास को उसके ससुराल छोड़ने
नीमपाड़ा गया
था. दिलीप ने यह भी बताया कि उसका भाई कह रहा था में गम्हरिया रेलवे स्टेशन के आसपास हूं, मुझे किसी ने कैद कर रखा गया
है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-preparations-for-diwali-begin-potters-engaged-in-making-diyas/">घाटशिला
: दीपावली की तैयारी शुरू, दीये बनाने में जुटे कुम्हार पुलिस ने दोनों को छुड़ाया
घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी राजन कुमार ने तत्काल एक टीम गठित कर गश्ती दल के साथ स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हुए
. समय बीतता देख थाना प्रभारी मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर घटना स्थल पर पहुंचे और बस्तीवासियों से मामले की पूरी जानकारी
ली. बस्ती के लोगों ने बताया कि बंधक बनए गए युवक बस्ती में रात को शराब पीकर हंगामा कर रहा थे. जिसकी वजह से दोनों को बंधक बनाकर रखा गया
था. इसके बाद बस्तीवासियों को समझा बुझाकर थाना प्रभारी ने दोनों युवकों को छुड़ाया और परिजनों को सौंप
दिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment