Search

आदित्यपुर : वास्तु विहार के समीप नवनिर्मित मकान में युवक ने लगाई फांसी

Adityapur (Sanjeev mehta) : आरआईटी थाना क्षेत्र के वास्तु बिहार के समीप मोतीनगर में 28 वर्षीय युवक दीपक कुमार ने गुरुवार को अपने नवनिर्मित मकान के किचन में बीम के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरी का काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इसी साल मई महीने में दीपक की शादी हुई थी. दीपक का परिवार पटना में रहता है. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sk-sharma-became-the-announcer-of-the-33rd-east-zone-junior-athletic-competition/">जमशेदपुर

: एसके शर्मा बने 33 वें इस्ट जोन जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता के उद्घोषक इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया, कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि आदित्यपुर में इन दिनों आत्महत्या के मामलों में तेजी आ गई है बुधवार की शाम आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला निर्मल नगर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बीते दो महीने की अगर हम बात करें तो आधा दर्जन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp